
लंदन . ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग समेत पांच लोगों का लेकर टाइटेनिक जहाज का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी लापता हो गई. पनडुब्बी की तलाश मंगलवार को भी जारी रही. अमेरिका, कनाडा की नौसेना समेत अन्य एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं.
रविवार को ये पनडुब्बी स्थानीय समयानुसार, सुबह करीब छह बजे पर रवाना हुई थी. रवानगी से 1 घंटे 45 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था. मंगलवार को भी खोजकर्ता इसकी तलाश में जुटे रहे. अमेरिका, कनाडा की नौसेना, सरकारी एजेंसी अभियान संचालन की कंपनी व अन्य एजेंसियां इसकी तलाश में जुटी हैं. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने कहा कि पनडुब्बी की तलाश में दो विमान और एक पनडुब्बी और सोनार से लैस तैरते बांध लगाए गए हैं.
बचाव अभियान में आ रहीं मुश्किलें जिस इलाके में ये खोज अभियान चल रहा है वो बहुत दूर है और इसकी वजह से अभियान में मुश्किलें भी आ रही हैं. पनडुब्बी में सवार लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
रॉयल नेवल में 23 साल तक सेवा देने वाले पूर्व कमांडर रेयान रैमसे ने कहा कि चालक दल को बचाने का कोई रास्ता नहीं है. पनडुब्बी समुद्र में हजारों फीट नीचे है और बचाव की कोई आवश्यक तकनीक मौजूद नहीं है. पनडुब्बी में फंसे लोगों को धीरे-धीरे ऑक्सीजन के कम होते स्तर का सामना करना होगा. लोगों को हापोथर्मिया भी हो सकता है. माना जा रहा है कि पनडुब्बी टाइटेनिक के मलबे में फंस गई है.
क्या है खासियत
टाइटन एक साइक्लोप्स-श्रेणी का मानवयुक्त सबमर्सिबल है. इसमें पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसे समुद्री खोज के लिए 4,000 मीटर (13,123 फीट) की गहराई तक जाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह डाटा संग्रह, समुद्री परीक्षण के लिए किफायती है. इसमें मौजूद रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम काफी उन्नत है. इसमें आधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ओशनगेट के अनुसार इसका वजन कुल 10,432 किलोग्राम है.
कई दिक्कतें
पनडुब्बी की यात्रा कर चुके एक यात्री पोग ने बताया कि इसे जहाज के मलबे की लोकेशन तक पहुंचाया जाता है. इस समय पनडुब्बी में सवार लोगों और बाहरी दुनिया के बीच संपर्क का कोई रास्ता नहीं हैं क्योंकि पानी के इतना नीचे न जीपीएस काम करता है और न ही रेडियो. पनडुब्बी में सवार यात्रियों को बाहर बोल्ट लगाकर सील कर दिया जाता है, ऐसे में अगर पनडुब्बी सतह पर आ भी जाएगी तो यात्रियों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होगा.
एक ट्रक के बराबर आकार
लापता पनडुब्बी ओशियन गेट कंपनी की टाइटन सबमर्सिबल है जो एक ट्रक के बराबर बड़ी है. कनाडा का खोजी पोत पोलर प्रिंस, बोइंग पी-8 टोही विमान के जरिए पूरी रात पनडुब्बी की खोज की. कनाडाई नौसेना ने कहा कि सुबह फिर से इन पोतों को खोज में लगाया गया. अमेरिका के दो लॉकहीड सी 130 हरक्यूलिस विमान भी खोज में जुटे हैं.
कौन-कौन है सवार
● ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग
● पाकिस्तानी मूल के अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान
● ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश
● फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी पनडुब्बी में सवार