
कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता पनडुब्बी टाइटन की तलाश के दौरान पानी से आवाज आने का पता लगाया है. अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी.
नाडा के पी-3 विमान द्वारा आवाज का पता लगाने के बाद खोज अभियान के स्थान में तब्दीली की गई है. बचाव कर्मियों को अभी तक कुछ नहीं मिला, लेकिन तलाश अभियान जारी है. बचाव कर्मी तेजी से अभियान चला रहे हैं, क्योंकि इस पर गुरुवार तक ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका है. यूएस एयर मोबिलिटी कमांड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बफेलो, न्यूयॉर्क, सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से वाणिज्यिक पनडुब्बी और सहायक उपकरणों को ले जाने में मदद के लिए अमेरिकी सेना के तीन सी-17 परिवहन विमानों को तैनात किया गया है. कनाडा की सेना के अनुसार उसने एक गश्ती विमान और दो जहाज प्रदान किए, जिनमें से एक गोता लगाने वाली डाइविंग मेडिसिन में माहिर है. उसने टाइटन की किसी भी आवाज को सुनने के लिए सोनार प्लन को भी भेजा. अभी तक पनडुब्बी का पता नहीं चल पाया है इससे लोगों के मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है.
सलामती की उम्मीद जताई
पनडुब्बी पर सवार ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के मित्रों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उनकी और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई है. यह पर्यटक पनडुब्बी जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने के अभियान पर गई थी. एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष 48 वर्षीय दाऊद और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान उन पांच लोगों में शामिल हैं, जो टाइटैनिक के मलबे के निकट लापता हो गए. दाऊद के परिवार ने उन्हें फोटोग्राफी का शौकीन बताया. उनका 19 साल का बेटा विश्वविद्यालय का छात्र है.