
मुंबई। लंदन से मुंबई जा रहे वर्जिन अटलांटिक विमान की बीते दिन तुर्किये में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। इसके बाद कई भारतीयों समेत 250 से अधिक यात्री तुर्किये के दियारबाकिर हवाई अड्डे पर 30 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं। दरअसल, विमान VS358 ने 2 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसे 3 अप्रैल को सुबह 1:40 बजे मुंबई में उतरना था। हालांकि, विमान ने मेडिकल इमरजेंसी की वजह से स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे दियारबाकिर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की। बताया गया कि सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिससे उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए विमान को तुर्किये की ओर मोड़ना पड़ा।
हालांकि, वहां फंसे हुए यात्रियों ने अपनी भयावह यात्रा की आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की है। यात्रियों ने भोजन, शौचालय सुविधाओं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए चार्जिंग पॉइंट की कमी सहित बुनियादी सुविधाओं की कमी उजागर की है। मामले में ‘आप’ नेता प्रीति शर्मा-मेनन ने ‘एक्स’ पर मामले को उठाया और सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने लिखा, ’24 घंटे हो गए हैं और एक भी एयरलाइन प्रतिनिधि यात्रियों से नहीं मिला है। उनके पास बमुश्किल ही भोजन है, 275 यात्रियों के बीच एक शौचालय है, फोन की बैटरी खत्म हो रही है, क्योंकि उनके पास तुर्किये के लिए जरूरी एडाप्टर नहीं है। इस परेशानी में बच्चे, गर्भवती महिलाएं, मधुमेह रोगी और बुजुर्ग लोग शामिल हैं।