
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे बाद देश दुनिया में काफी हलचले मच गई है, सभी इस बात से हैरान है की आखिर किसी देश में प्रधानमंत्री की ऐसी भी स्थिति आ सकती है की उसे जबरदस्ती इस्तीफा देते हुए अपने ही देश से भागना पड़े… इन्ही सब खबरों के बीच अब बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने एक बड़ा ऐलान किया है।और बताया है की अब सरकार कौन चलाएगा।
ढाका: बांग्लादेश में छिड़े भारी हिंसा प्रदर्शन के बीच एक बड़ा सियासी तख्तापलट हो गया है। पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है और सेना के हाथो में देश की कमान चली गई है।
बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने हसीना के इस्तीफे के बाद बड़ा ऐलान किया है।जिसमे उन्होंने कहा है कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल तक अंतरिम सरकार चलाएगी।साथ ही आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलवाई है।
आर्मी चीफ के अनुसार हमने सभी पक्षों से बातचीत की है। प्रदर्शनकारियों की मांग के आधार पर विचार होगा। आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की भी पुष्टि कर दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने कहा, ‘सेना के साथ हुई चर्चा में कुछ प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे थे। सभी छात्रों से ये अनुरोध है कि वे शांत बने रहें और अपने घर वापस जाएं। देश में कर्फ्यू या किसी तरह के आपातकाल की कोई जरूरत नहीं, आज रात तक समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद अब देश को अंतरिम सरकार चलाएगी।’
बांग्लादेश में स्थिति बेहद बिगड़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में मची इसी खलबली के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है।और किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकल गई हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इस बीच ढाका में प्रधानमंत्री आवास में भी दाखिल हो गए हैं, प्रदर्शन के चलते इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।