छठ का हिंदू धर्म में खास महत्व है, इससे मनोकामना पूरी होती है,आइए जाने छठ में नाक से सिंदूर क्यों लगाया जाते हैं....

इस पूजा के दौरान महिलाएं नारंगी कलर की सिंदूर नाक से लेकर मांग तक लगाती है,जो की शुभ माना जाता है।

माना जाता है कि नारंगी सिंदूर ऐसे लगाएं जिससे सबको दिखे और इसका काफी महत्व भी है।

मान्यता है की जो भी महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाती हैं,उनके पति की आयु लम्बी होती है।

इससे महिला के पति को खूब तरक्की भी मिलती है।

नारंगी रंग को भगवान सूर्य की लालिमा का प्रतीक माना जाता है साथ ही इससे देवी देवता की कृपा भी होती है।

इस पूजा का व्रत संतान और परिवार की सुख शांति के लिए रखा जाता है।

रायपुर के युवक ने दी शाहरुख खान को मारने की धमकी, राजधानी पहुंची महाराष्ट्र पुलिस