17 सितंबर 2024 से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है, जो की 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस मौके पर पितरों को श्राद्ध ,तर्पण और पिंडदान किया जाता है ।

माना जाता है की पितृ पक्ष के दौरान धरती पर पूर्वजों का आगमन होता है, ऐसे में कुछ गलतियां भारी पड़ सकती है।

पितृ पक्ष में शुभ कार्यों पर रोक रहता है,इस बीच शादी,बच्चो का मुंडन,गृह प्रवेश आदि की मनाही होती है।

नई चीज खरीदना है तो पितृ पक्ष से पहले ही इसे निपटा लें,इस दौरान नई चीज घर लाना शुभ नहीं है।

इस पक्ष में किसी भी तरह के मांसाहार भोजन का सेवन आपके लिए सही नही होता है।

पितृ पक्ष में लोहे के बर्तन से भोजन न परोसे, इसके अलावा आप तांबा,पीतल, कांसा आदि अन्य धातु का बर्तन प्रयोग में ला सकते हैं।

पितृ पक्ष के दौरान क्यों नही होते शादी-विवाह के कार्य ? जानें क्या है मान्यताएं

Arrow