आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान थे जिनके विचार आज भी लोगो के जीवन में काफी लाभकारी सिद्ध होते हैं,उन्ही में से एक बात है की अपने भरोसेमंद को भी कुछ बाते न बताए...
पारिवारिक समस्या, गलती से भी अपनी पारिवारिक समस्या लोगो के सामने उजागर न करें,इससे वे बाद में आपका मजाक बना सकते हैं।
हर किसी से अपनी आर्थिक स्थिति साझा न करें, इसे गोपनीय रखना ही उचित है।
भविष्य की योजनाएं हर किसी से साझा करने से बचें,आचार्य चाणक्य अनुसार इसका असर आपके लक्ष्य पर पड़ सकता है।
परिवार की संपत्ति का बखान हर जगह न करें,भले ही आप चाहे कितने भी अमीर हो।
किस वजह से गिरी थी शिवाजी महाराज की मूर्ति, मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कारण…