
प्रयागराज: महाकुंभ में महिलाओं की आस्था और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो महिलाओं के स्नान की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन बेच रहे थे।
कैसे हो रही थी निजता का उल्लंघन?
कुछ अराजकतत्व छिपे हुए कैमरों की मदद से महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। इन वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर साझा किया जा रहा था, यहां तक कि इन्हें बेचने की भी कोशिश की गई।कुछ लोग इन तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीज़र के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर कई पुराने फोटो और वीडियो भी कुंभ से जोड़कर वायरल किए जा रहे हैं। ये ना तो कुंभ के हैं और ना ही प्रयागराज के, लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से इसे कुंभ का बताकर फैला रहे हैं।
यूपी पुलिस का सख्त एक्शन
17 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर एफआईआर दर्ज
आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई
फेक न्यूज़ और पुराने वीडियो को कुंभ से जोड़ने वालों पर भी नजर
महाकुम्भ में महिला श्रद्धालुओं के स्नान करने की अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने एवं ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से बेचने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ऐसे 17 सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित कर @kumbhMelaPolUP द्वारा उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते… pic.twitter.com/jvmin8b8q1
— UP POLICE (@Uppolice) February 20, 2025
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
महाकुंभ में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां स्नान करने आती हैं। ऐसे में प्रशासन ने कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि कोई भी श्रद्धालुओं की निजता से खिलवाड़ न कर सके।