Muradabad accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने 12वीं की 5 छात्राओं को रौंद दिया। हादसा रामगंगा विहार क्षेत्र में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी के बीच हुआ। सभी छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की बताई जा रही हैं, और उनकी हालत गंभीर है।
हादसा और जांच
यह हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ, जब छात्राएं बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने आई थीं, स्कूल से पैदल बाहर निकली थीं। तभी पीछे से आई बोलेनो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। एक घायल छात्रा के पिता का कहना है कि कार सवार युवकों ने जानबूझकर उनका पीछा किया और स्कूल से बाहर निकलते वक्त उन पर कार चढ़ा दी।
घटना की स्थिति
हादसे के दौरान कुछ छात्राएं उछलकर दूर गिर गईं, जबकि एक छात्रा कार के बोनट में फंस गई। सभी घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सिविल लाईन्स क्षेत्रान्तर्गत राम गंगा विहार में सड़क पर खड़ी छात्राओं को एक कार द्वारा टक्कर लग जाने जिसमें छात्राओं के घायल हो जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अपराध, @moradabadpolice की बाईट ।#UPPolice pic.twitter.com/wLUFvWXOQo
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) February 7, 2025
गवाहों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छात्र शगुन को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी छात्र लक्ष्य परेजा, दिव्यांशु, उदय, और कौशिक यश सिरोही फरार हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नए खुलासे
पुलिस के अनुसार, कार चला रहे छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, और इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी छात्रों से पूछताछ करेगी और जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।