
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जब एक पुलिसकर्मी ने भंडारे के खाने में राख मिलाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
क्या हुआ था?
घटना प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के एक भंडारे की है, जहां स्थानीय लोगों ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए भोजन का इंतजाम किया था। वीडियो में दिखाया गया कि सोरांव थानाप्रभारी बृजेश कुमार तिवारी ने बर्तन में राख डालते हुए उसे वहां से जाते हुए देखा। इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारी का निलंबन
घटना के बाद गंगा नगर के पुलिस उपायुक्त (DCP) कुलदीप सिंह गुनावत ने इस कृत्य को गंभीरता से लिया और रिपोर्ट के आधार पर थानाप्रभारी तिवारी को निलंबित कर दिया। DCP ने एक ट्विटर पोस्ट में पुष्टि की कि मामले का संज्ञान लिया गया और विभागीय कार्यवाही जारी है।
क्या था कारण?
रिपोर्टों के मुताबिक, थानाप्रभारी तिवारी को यह असहज कर रहा था कि पुलिस की अनुमति के बिना सामुदायिक भोज (भंडारा) आयोजित किया गया था। स्थानीय लोग यह देखकर कि महाकुंभ के श्रद्धालु भूखे-प्यासे संगम की ओर जा रहे थे, उनके लिए भोजन का इंतजाम कर रहे थे। जब तिवारी ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र खाली करने को कहा और वे मना कर गए, तो उन्होंने भंडारे के बर्तन में राख डाल दी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस अधिकारी की निंदा की।
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।
जनता संज्ञान ले! pic.twitter.com/LTwwKbBwO5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2025