
Maha Kumbh Viral Video :प्रयागराज महाकुंभ में इस बार भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कुंभ मेले की भीड़ इतनी ज्यादा है कि प्रयागराज के बॉर्डर पर ही लोग रोके जा रहे हैं क्योंकि पूरा शहर भर चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी कमाई के बारे में बताता है। खास बात यह है कि यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड के आईडिया से हजारों रुपये कमा रहा है।
दातून बेचकर हुई हजारों की कमाई
इस वायरल वीडियो में युवक दातून बेचता हुआ नजर आ रहा है। वह बता रहा है कि महज चार दिन में ही उसने 30 से 40 हजार रुपये कमा लिए हैं। युवक का कहना है कि वह महाकुंभ मेले में घूम-घूमकर दातून बेच रहा है और हर दिन 3 से 4 हजार रुपये की बिक्री कर लेता है।
युवक ने यह भी कहा कि इस व्यापार में लागत बिल्कुल नहीं है, बस मेहनत करनी पड़ती है और उसकी कमाई अच्छी हो रही है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया, जो उसे यह आईडिया दी थी।
गर्लफ्रेंड ने दिया था आईडिया
वीडियो में युवक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दातून बेचने का आईडिया दिया था। उसने कहा था कि इसमें कोई लागत नहीं है और अच्छा मुनाफा होता है। इसके बाद युवक ने इस आईडिया को अपनाया और देखते ही देखते उसने कमा लिए हजारों रुपये।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “भाई शादी भी उसी से करना, घर, बंगला, गाड़ी सब मिल जाएगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “यह दिल का साफ लड़का है, क्योंकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को क्रेडिट दिया।”
एक और यूजर ने लिखा, “हर सफल आदमी के पीछे एक मजबूत महिला होती है।” वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब सभी की गर्लफ्रेंड राय देंगी और उसे मानने पर मजबूर करेंगी।”