
Maha Kumbh Tent City Fire : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला के सेक्टर 22 में गुरुवार को एक बड़ी घटना घटी। यहां भगदड़ मचने के बाद अचानक आग लग गई, जिससे श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। राहत की बात यह रही कि किसी श्रद्धालु के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
घटना का स्थान और आग की स्थिति
महाकुंभ के सेक्टर 22 क्षेत्र, जो झूंसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच स्थित है, में यह घटना हुई। घटनास्थल पर कई टेंट जलकर राख हो गए, लेकिन गनीमत यह रही कि इन टेंट्स में कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। आग लगने के बाद श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु जलते हुए टेंट्स से दूर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
कुंभ मै फिर एक और हादसा
फिर से भीषण आग : झूसी छतनाग घाट नागेश्वर सेक्टर 22 के पास महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग कई टेंट जलकर हुए राख pic.twitter.com/HAHEDqCJst
— pandit Akash Shankdhar (@AkashShankdhar) January 30, 2025
अधिकारियों का बयान
यूपी फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि छतनाग घाट थाना क्षेत्र में 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। एसडीएम ने जानकारी दी कि यह आग एक अनधिकृत टेंट में लगी थी, जिसे बिना अनुमति के वहां लगाया गया था। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई और स्थिति अब नियंत्रण में है।