![Agra News: पत्नी से दोस्त करता रहा कुकर्म, पति बनाता रहा वीडियो 1 Agra News: पत्नी से दोस्त करता रहा कुकर्म, पति बनाता रहा वीडियो](https://www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/11/67359f3353c2a-20241114-145645810-16x9-1-780x470.avif)
Agra News: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पति ने अपनी पत्नी को धोखे का ऐसा जख्म दिया, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। उसने अपने दोस्त को घर बुलाकर अपनी पत्नी के साथ गलत हरकत करवाई और इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने पत्नी के सामने ऐसी मांग रखी, जिसे सुनकर वह दंग रह गई। जब हद हो गई, तो महिला ने थाने का रुख किया, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पति को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे सामने आया यह घिनौना सच?
पीड़ित महिला का जीवन संघर्षों से भरा है। वह मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाती है। पांच साल पहले उसका तलाक हुआ था, जिसके बाद उसने एक मुस्लिम युवक से निकाह किया। पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था।
एक महीने पहले पति अपने दोस्त के साथ घर आया और बाजार से खाने का सामान भी लाया। खाना खाने के बाद महिला को अजीब सी कमजोरी महसूस हुई और वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद पति ने उससे 5000 रुपये मांगे, जो उसने दे दिए। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।
वीडियो से हुआ पर्दाफाश
16 नवंबर को पति ने पत्नी को फोन कर 2 लाख रुपये की मांग की। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो पति ने उसके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा। वीडियो में महिला अपने पति के दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रही थी। यह देखकर महिला के होश उड़ गए।
महिला ने आरोप लगाया कि पति ने खाने में नशा मिलाया था, जिससे वह बेहोश हो गई। इस मौके का फायदा उठाकर उसने यह घिनौना वीडियो बनाया।
पुलिस की सख्ती से खुली पोल
महिला ने थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत पति को गिरफ्तार किया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने सच्चाई उगल दी।