
Accident In Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेला देखकर घर लौट रहा था परिवार
Accident In Bijnor: यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे नसीरपुर निवासी सुल्तान और उसके परिवार के साथ हुआ। सुल्तान (35), उसकी पत्नी गुलअफ्सा (28), दो बेटियां अनादिया (8 दिन) और अलिशा (6), बेटा शाद (5), बहन चांद बानो (35), और भांजी अदिबा (14) नजीबाबाद के एक मेले से घर लौट रहे थे।
ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास हुआ हादसा
नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गुलअफ्सा, दोनों बेटियां अनादिया और अलिशा, और बहन चांद बानो की मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
सुल्तान, उसका बेटा शाद, और भांजी अदिबा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई की। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह और सीओ सर्वम सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।