रायपुर. अनाजों के उत्पादन में केमिकल्स का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह है. हरित क्रांति के समय फर्टीलाइजर और पेस्टिसाइड का प्रयोग कृषि में किया गया, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड का चलन इतना बढ़ गया है कि अब ये हमारी सेहत के साथ-साथ जमीन की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियां बढ़ने लगीं.
इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करें. यही वजह है कि रायपुरियंस भी इन दिनो Orgalife के तमाम प्रोडक्ट को खूब पसंद कर रहे है. ये प्रोडक्ट Amazon और Flipkart में भी उपलब्ध है.
राजधानी रायपुर के कोटा स्थित Maruti Lifestyle के Club Parasio में RESET में रायपुररियंस ने Orgalife के प्रोडक्ट की जमकर खरीदी की. ये इवेंट आज रात 8 बजे तक चलेगा.
हालांकि आप Orgalife के तमाम प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट और Amazon और Flipkart के माध्यम से भी खरीद सकते है.
- Aaj Ka Rashifal 05 February 2025: आज माघ दुर्गाष्टमी घर में बरसेगा धन-धान्य और समृद्धि
- दिल्ली शराब घोटाला: संजय सिंह की याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
- अलका लांबा: “अरविंद केजरीवाल को जेल जाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए”
- हमने पैसे का इस्तेमाल ‘शीशमहल’ बनाने के लिए नहीं किया’: पीएम मोदी का लोकसभा में बयान
- वोटिंग से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को जारी किया नोटिस