
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ICC 2023 World Cup schedule. pic.twitter.com/0ppfXxQgt1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2023
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं. इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी. फिलहाल शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है. नौ जुलाई को विश्व में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा.
इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी. इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी.
वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच मैदान
पांच अक्तूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद
छह अक्तूबर पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1 हैदराबाद
सात अक्तूबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान धर्मशाला
सात अक्तूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर 2 दिल्ली
आठ अक्तूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
नौ अक्तूबर न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर 1 हैदराबाद
10 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश धर्मशाला
11 अक्तूबर भारत बनाम अफगानिस्तान दिल्ली
12 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2 हैदराबाद
13 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लखनऊ
14 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्तूबर न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश चेन्नई
15 अक्तूबर भारत बनाम पाकिस्तान अहमदाबाद
16 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर 2 लखनऊ
17 अक्तूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर 1 धर्मशाला
18 अक्तूबर न्यजीलैंड बनाम अफगानिस्तान चेन्नई
19 अक्तूबर भारत बनाम बांग्लादेश पुणे
20 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
21 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुंबई
21 अक्तूबर क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2 लखनऊ
22 अक्तूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला
23 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान चेन्नई
24 अक्तूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुंबई
25 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर 1 दिल्ली
26 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर 2 बेंगलुरु
27 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका चेन्नई
28 अक्तूबर बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर 1 कोलकाता
28 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्तूबर भारत बनाम इंग्लैंड लखनऊ
30 अक्तूबर अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर 2 पुणे
31 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश कोलकाता
एक नवंबर न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पुणे
दो नवंबर भारत बनाम क्वालिफायर 2 मुंबई
तीन नवंबर क्वालिफायर 1 बनाम अफगानिस्तान लखनऊ
चार नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद
चार नवंबर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
पांच नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता
छह नवंबर बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर 2 दिल्ली
सात नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुंबई
आठ नवंबर इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर 1 पुणे
नौ नवंबर न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर 2 बेंगलुरु
10 नवंबर दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान अहमदाबाद
11 नवंबर भारत बनाम क्वालिफायर 1 बेंगलुरु
12 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कोलकाता
12 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश पुणे
15 नवंबर पहला सेमीफाइनल मुंबई
16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता
19 नवंबर फाइनल मैच अहमदाबाद