इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह की कार के आगे नींबू काटकर टोना टोटका करने का मामला सामने आया है. इस मामले में निगमायुक्त ने संयोगितागंज थाने में लिखित शिकायत की है. एआईसीटीएसएल कार्यालय के बरामदे में खड़े वाहन के सामने नींबू काटने के मामले में मेयर के पूर्व ओएसडी निखिल कुलमी पर आरोप लगे हैं. उन्हें इस तरह की हरकत करते हुए सुरक्षा गार्डों ने भी देखा. निगमायुक्त को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तभी कार्यालय में बैठक बुलाई और उसमें कुलमी को भी बुलाया गया
निखिल ने अपने कुछ कर्मचारी साथियों को बताया कि वह कई दिनों से परेशान हैं. जिसके चलते उसने अपने किसी परिचित से जब परेशानी का हल पूछा था तो उसने बताया कि वह पुराने मंदिर से एक नींबू को ले आए और उसे दो भागों में काट कर अपने ऑफिस के बाहर फेंक दे, जब निखिल यहां नींबू काटकर फेंक रहा था तो कुछ नगर निगम कर्मचारियों ने देख लिया था.
कुलमी ने निगमायुक्त से माफी भी मांगी. अब पुलिस भी इस मामले में जांच में जुटी है. घटना 16 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि कुलमी कुछ साथियों के साथ नलखेड़ा स्थित मंदिर में हवन करने गए थे. हवन के बाद पंडितों ने कुछ नींबू दिए. उसमें से एक नींबू उन्होंने निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के सामने काट कर फेंक दिया, हालांकि तब वहां मौजूद कर्मचारियों ने यह बात नहीं बताई, लेकिन एक गार्ड ने निगमायुक्त के स्टाफ को नींबू काटने की बात बता दी. इसके बाद निगमायुक्त ने सीसीटीवी फुटेज से पता करवाया. उसमें निखिल कुलमी नजर आए.
87 1 minute read