Shaitaan: बॉलीवुड के सुपर स्टार अजय देवगन इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस साल उनकी एक नहीं बल्कि कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, ‘शैतान’ उन्हीं में से एक है।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा साउथ के हिट स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका भी नजर आने वाले हैं। अजय देवगन की यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। ‘शैतान’ के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि जल्दी ही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जाएगा।
अजय देवगन की हॉरर फिल्म ‘शैतान’ के पहले गाने ‘खुशियां बटोर लो’ का पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। मेकर्स ने पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि इस गाने का टीजर कल रिलीज किया जाएगा। पोस्टर में अजय देवगन और ज्योतिका अपने बच्चों के संग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, ‘जब परिवार साथ हो तो हर खुशी दोगुनी हो जाती है।’
फिल्म ‘शैतान’ का टीजर पहले ही धूम मचा रहा है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर भरी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर के तले हुआ है। वहीं, विकास बहल ने फिल्म ‘शैतान’ का निर्देशन किया है। जादू-टोना, सस्पेंस और काली दुनिया पर आधिरत इस फिल्म को आठ मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व दिखा पाती है या नहीं।
अपनी प्रतिक्रिया व्य