
Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में एक नया मोड़ आया है! पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी, लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में पकड़ा गया था, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई।
दिलचस्प बात यह है कि लोकेश शर्मा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह याचिका वापस ले ली। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया, और इस फैसले के बाद लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर लगी रोक हट गई। लोकेश ने कहा कि वह पहले ही क्राइम ब्रांच के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में भी जांच में मदद करेंगे।
क्या है मामला?
Rajasthan Phone Tapping Case: 2020 में जब राजस्थान कांग्रेस में बगावत का माहौल था, कुछ ऑडियो क्लिप्स वायरल हुए थे, जिनमें दावा किया गया था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही थी। यह ऑडियो मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जारी किए थे। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया था।इसके बाद इन ऑडियो क्लिप्स के आधार पर शेखावत ने अवैध फोन टैपिंग का आरोप लगाया और दिल्ली क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें लोकेश शर्मा का नाम था।