
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय नशा सप्लायर बृजलाल उर्फ बुगाला को गिरफ्तार कर लिया है। बुगाला पर नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की सप्लाई का आरोप है। पुलिस के अनुसार, बुगाला पिछले 12 से 15 वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था और फरार चल रहा था।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने नशे के नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी बृजलाल उर्फ बुगाला, जो भाटापारा में रहकर नशीली दवाओं की सप्लाई करता था, को गुरुनानक वार्ड नंबर 20, भाटापारा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, बुगाला पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध शामिल हैं। अपराध क्रमांक 1004/2024 की जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी सृष्टि कुर्रे ने अपने मेमोरेन्डम में नशीले इंजेक्शन खरीदने और सप्लाई करने के लिए विक्रांत सरकार, बुगाला, काजल कुर्रे और पल्लवी जांगड़े का नाम लिया था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बुगाला को पकड़ने के लिए सटीक सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से 18,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है।