
BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने भारत में अपना नया और अपडेटेड BMW C 400 GT प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे देशभर के बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। BMW C 400 GT की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख रुपये रखी गई है।
BMW C 400 GT स्कूटर में कई नए अपडेट दिए गए हैं, जिनमें कनेक्टिविटी प्रो के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह स्कूटर दो पेंट विकल्पों में उपलब्ध है- ब्लैकस्टॉर्म मेटालिक और डायमंड व्हाइट मेटालिक, बाद वाला “एक्सक्लसिव” पैकेज के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। इस वैरिएंट में गोल्ड-कलर्ड रिम्स, ब्लैक सीट पर एंब्रॉयडरी, गोल्डन ब्रेक कैलिपर्स, हल्का टिंटेड विंडशील्ड और स्टेनलेस-स्टील फुटबोर्ड इंसर्ट्स दिए गए हैं, जिससे इसे और भी प्रीमियम लुक मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
BMW C 400 GT में 350cc का वॉटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 34 hp की पावर और 5,750 rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) और हाई टॉर्शनल रिजिडिटी वाले पावर-सेट स्विंगआर्म के साथ आता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन हो जाती है। साथ ही, यह स्कूटर लेटेस्ट EU-5+ एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।