धर्मबड़ी खबरें

18 जून का राशिफल: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

18 जून का राशिफल: जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल
आपका अपने मित्रों और परिजनों से धन को लेकर कोई व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है, जिस कारण आपके रिश्तों में भी दरार आ सकती है। व्यवसाय में आपकी आर्थिक स्थिति की कमजोरी के कारण धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपमान से परेशान रहने के कारण अपने पिताजी से कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल
आपके सहयोगी आपसे किसी काम को लेकर मदद मांग सकते हैं। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें, नहीं तो उससे आपको धोखा मिल सकता है। आप नौकरी में यदि बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है, जिसमें वह अपनी संतान के भविष्य को लेकर कुछ धन निवेश कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल
आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान पर दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।

aamaadmi.in

कर्क दैनिक राशिफल
व्यापार में आपका कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है, जिस कारण आपका मन परेशान रहेगा।आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से परिवार मे किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें और आप अपने घर में कुछ बदलाव करने की योजना बनाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल
आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण थोड़ी परेशानी रहेगी। आर्थिक स्थिति आपकी कमजोर रहेगी, जिसे आपको मजबूत करने के लिए अपने आय के प्रयासों में तेजी लानी होगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपके कामों से प्रयास आज तेज रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल
आज का दिन बाकी दोनों के मुकाबले अच्छा रहेगा, क्योंकि आप फ्रेश महसूस करेंगे और आपके अंदर आलस्य नहीं रहेगा, जिस कारण आपके काफी काम आसानी से पूरे होंगे, लेकिन आप अपने बिजनेस के लिए किसी से अत्यधिक मात्रा में धन उधार न दें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। आपकी माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल
यदि आपका कोई प्रॉपर्टी की डील लंबे समय से अटकी थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। जीवनसाथी से आप अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में सावधान रहना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल
परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी। यदि कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने कि ज़रूरत होगी । आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल
आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए आप अपने खर्चों को कंट्रोल करें। आपने यदि किसी सरकारी योजना में धन का निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपकी वाणी व व्यवहार से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल
व्यवसाय में आपके सहयोगी आपके कामों में आपका हाथ तो बटाएंगे, लेकिन वह आपके साथ कोई विश्वास घात भी कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको कुछ व्यर्थ के कामों की चिंता सताएगी, जिस कारण आपका कामों को करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल
परिवार के लोगों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। यदि संतान की नौकरी को लेकर आप परेशान थे, तो उन्हें कहीं बाहर से नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा करने से बचना होगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।

मीन दैनिक राशिफल
आपकी समझदारी से आपके काफी काम पूरे होंगे। परिवार में बंटवारे को लेकर सदस्यों में कोई मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आप फैसला बड़े सदस्यों पर ही छोड़ दे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको परेशान तो करेंगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे।

join whatsapp channel

delhi news today | cm delhi news | aap party delhi news | bjp party delhi news | congress party delhi news | air quality index delhi news | ani delhi news | ians delhi news today | PTI delhi news | delhi news crime | arvind kejariwal news | delhi news english | chhattisgarh news today | chhattisgarh news accident | chhattisgarh news aaj ki taaja khabar | aaj ka chhattisgarh news | aaj ki chhattisgarh news | bjp party chhattisgarh news | chhattisgarh news raipur | vishnudev say news chhattisgarh | chhattisgarh news channel samachar | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | cg chhattisgarh news | congress chhattisgarh news | daily chhattisgarh news | dpr chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh news english | chhattisgarh news epaper | chhattisgarh news election | chhattisgarh news ed


aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट कोहली की सेंचुरी से खुश हुए पाकिस्तानी भारत बनाम पाकिस्तान, हेड टू हेड रिकॉर्ड पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल