Delhi News: दिल्ली चुनाव 2025 के बीच जाट आरक्षण का मुद्दा गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज को आरक्षण न मिलने का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। इस पर बीजेपी के जाट नेता प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए AAP पर गंभीर आरोप लगाए।
केजरीवाल का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा:
- दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC सूची में शामिल नहीं किया गया।
- बीजेपी ने जाट समाज से आरक्षण देने का कई बार वादा किया, लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं हुआ।
- राजस्थान के जाटों को आरक्षण दिया जाता है, लेकिन दिल्ली के जाटों को केंद्र की नौकरियों और दिल्ली यूनिवर्सिटी में यह लाभ नहीं मिलता।
- केजरीवाल ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी, जिसमें OBC सूची में दिल्ली के जाटों को शामिल करने की मांग की गई।
प्रवेश वर्मा का पलटवार
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा:
- “बीजेपी ने दिल्ली को पहला जाट मुख्यमंत्री दिया,” और यह सम्मान डॉ. साहिब सिंह को मिला।
- “AAP ने मुझे देशद्रोही कहा और जाट समाज का अपमान किया।”
- उन्होंने आरोप लगाया कि AAP जाट आरक्षण को सिर्फ चुनावी स्टंट के लिए उठा रही है।
- “नई दिल्ली की सीट खिसकती दिख रही है, इसलिए जाट आरक्षण का नाटक कर रहे हैं।”
- प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि जाट समाज केजरीवाल की सियासी चालों को समझ चुका है।
राजनीति की गर्माहट
जाट आरक्षण का मुद्दा सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है; यह चुनावी दांव-पेच का अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
- बीजेपी अपने कार्यकाल में जाट समुदाय के लिए किए गए कामों का हवाला दे रही है।
- आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर जाट समुदाय को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली चुनाव 2025 में जाट समुदाय का समर्थन जीतने के लिए बीजेपी और AAP में जुबानी जंग तेज हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जाट समाज इस चुनाव में किसके पक्ष में खड़ा होता है।