
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो चुका है। जहां बीजेपी अपनी ताकतवर तैयारी के साथ मैदान में है, वहीं कांग्रेस और आप एक-दूसरे के खिलाफ मुखर हैं। इस बीच, अखिलेश यादव ने ‘आप’ के समर्थन का ऐलान करता हुआ प्रचार में उतरने का निर्णय लिया है।
मुख्य जानकारी:
- अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने का ऐलान किया है।
- दोनों नेता 30 जनवरी को रिठाला में संयुक्त रोड शो करेंगे।
- सपा ने आप के प्रचार में अपनी टीम भी लगाई है।
चुनावी रणनीति:
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, इसलिए चुनावी स्थिति तेजी से बदल रही है। सपा ने आप के माध्यम से बीजेपी का मुकाबला करने की रणनीति अपनाई है। अखिलेश यादव का कहना है कि सपा यह सुनिश्चित करेगी कि वह पार्टी जो बीजेपी के खिलाफ मजबूत हो, उसे मदद प्रदान करे।
सपा की टीम:
अखिलेश यादव ने अपनी टीम को दिल्ली में तैनात किया है जिसमें सपा के कई नेता और सांसद शामिल हैं। सपा प्रवक्ता अमीक जामेई के नेतृत्व में यह दल आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए सक्रिय रहेगा।
बीजेपी की प्रतिक्रिया:
अखिलेश यादव के केजरीवाल के समर्थन में उतरने पर बीजेपी के नेताओं ने उन पर तंज कसा है। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर अखिलेश दिल्ली आ रहे हैं तो उन्हें यमुना में भी डुबकी लगाने का साहस दिखाना चाहिए।
इस चुनाव में सभी पार्टियों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, खासकर सपा और आप के साझा प्रयासों के साथ।