बीजेपी का दावा: केजरीवाल लड़ सकते हैं दो सीटों से
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का डर है, इसलिए वह एक ‘सुरक्षित’ सीट की तलाश कर रहे हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा,
“केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर हार रहे हैं। इसलिए वह लगातार मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं और दूसरी सीट की तैयारी कर रहे हैं।”
केजरीवाल का जवाब: “सिर्फ एक सीट से लड़ूंगा”
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा,
“मैं सिर्फ नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ूंगा। बीजेपी के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।”
गौरतलब है कि केजरीवाल 2013, 2015 और 2020 में इसी सीट से लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स और सर्वेक्षण का दावा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आम आदमी पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा गया कि नई दिल्ली सीट पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के साथ मुकाबले में केजरीवाल की स्थिति कमजोर है। इसलिए बुराड़ी जैसी दूसरी सीट को विकल्प के रूप में देखा जा रहा था।
चुनाव का कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे, और मतगणना 8 फरवरी को होगी। बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, लेकिन केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी पारंपरिक सीट से ही मैदान में उतरेंगे।
दिल्ली चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे। हालांकि, बीजेपी के आरोप और सियासी गर्मी ने चुनावी माहौल को और रोचक बना दिया है। अब देखना होगा कि इस सियासी घमासान में जनता किसके साथ खड़ी होती है।