
CREDA: भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न सौर आधारित योजनाओं के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने हेतु क्रेडा, राज्य और केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी, लगातार कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में, इन योजनाओं की उत्कृष्ट गुणवत्ता और कार्यों की जीरो टॉलरेंस नीति को साकार करने का कार्य क्रेडा के सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा किया जा रहा है। इस नीति के तहत, श्री राणा स्वयं योजनाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि योजनाओं की गुणवत्ता और समय पर कार्य की जांच की जा सके।
इसी कड़ी में, श्री राजेश सिंह राणा ने 24 दिसम्बर 2024 को दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना और सोलर हाईमास्ट संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और सुधार के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण:
सी.ई.ओ. श्री राणा ने राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम मलाईडबरी में स्थित आंगनबाड़ी में जल जीवन मिशन फेस-02 के तहत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया। यहाँ पर क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पंप कार्यशील पाया गया, लेकिन पी.एच.ई. द्वारा पाइपलाइन कार्य की कमी पाई गई, जिससे पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा था। इस पर श्री राणा ने पी.एच.ई. विभाग को पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण:
इसके बाद, श्री राणा ने ग्राम पंचायत ढाबा, विकासखण्ड राजनांदगांव में 150 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। यह संयंत्र SECI और CSPDCL के सहयोग से Tata Power द्वारा स्थापित किया गया था, और इससे 9 गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। उन्होंने इस संयंत्र में स्थापित बैटरी पैनल का जायजा लिया और अधिकारियों से इसके संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस तरह के सोलर पॉवर प्लांटों को राज्य के बस्तर और सरगुजा संभाग में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद प्रस्तावित किया जाएगा।
पी.एम. श्री स्कूल योजनांतर्गत सोलर संयंत्रों का निरीक्षण:
श्री राणा ने इसके बाद दोंदेरा विकासखण्ड के पी.एम. श्री स्कूल में क्रेडा द्वारा स्थापित 2.4 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहाँ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्योंकि यह संयंत्र स्कूल के अंदर स्थित है, इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल पाटिर्शन और अन्य सुरक्षा उपाय किए जाएं। साथ ही स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षकों को संयंत्र की सुरक्षा और उपयोगिता के बारे में प्रशिक्षित किया जाए।
ग्राम टप्पा (तेलीटोला) में जल जीवन मिशन का निरीक्षण:
इसके बाद, श्री राणा ने ग्राम टप्पा (तेलीटोला), विकासखण्ड डोंगरगढ़ में क्रेडा द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन फेस-02 संयंत्र का निरीक्षण किया। यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि पी.एच.ई. द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन के फूट जाने के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि सोलर ड्यूल पंप कार्यशील और सही तरीके से काम कर रहा है। इस पर श्री राणा ने पी.एच.ई. के अधिकारियों से समन्वय कर पाइपलाइन के मरम्मत कार्य को शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
सौर सुजला योजना का निरीक्षण:
श्री राणा ने ग्राम शिघोला में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सौर पंप का भी निरीक्षण किया। यहाँ के लाभार्थी माधोराव साहू ने बताया कि वह अपनी नदी किनारे स्थित जमीन पर इस पंप का उपयोग करके गेहूं, सब्जियाँ आदि उगाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं। इस पर श्री राणा ने लाभार्थियों को सौर समाधान एप्प के बारे में जानकारी दी और एप्प को उनके मोबाइल पर इंस्टॉल कर उन्हें इसके माध्यम से शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया।
ऊर्जा शिक्षा उद्यान का निरीक्षण:
अंत में, श्री राणा ने राजनांदगांव के ऊर्जा शिक्षा उद्यान में स्थापित उपकरणों और सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंद पडे उपकरणों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के पहल पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में स्वीकृत किया गया है।
सी.ई.ओ. श्री राणा ने निरीक्षण के दौरान क्रेडा के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट संयंत्र और अन्य सौर परियोजनाओं के कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें और इन योजनाओं के निर्माण में सतत निरीक्षण करते हुए निविदा के मापदण्डों का पालन करें।