रायपुर. कोरोना लॉकडाउन से बंद शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 6 अगस्त से पुन: शुरू की जा रही है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन को चालू करने की मांग काफी दिनों से चल रही थी. दक्षिण पूर्व रेलवे की इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद चलाने का निर्णय लिया गया है.
पश्चिम बंगाल से गुजरात तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी सहूलियत वाली है. लगभग सवा दो साल से बंद इस ट्रेन को चलाने के लिए कई बार यात्रियों की डिमांड हो चुकी थी. ट्रेन क्रमांक 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 अगस्त से तथा ट्रेन क्रमांक 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 अगस्त से चलेगी. प्रत्येक शनिवार को रात 8.20 बजे रवाना होकर खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा जंक्शन, रायगढ़, चांपा होते हुए सुबह 7.05 बजे बिलासपुर पहुंचकर आगे रवाना होगी.
यह ट्रेन अनुनपुर, शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना, उज्जैन, रतलाम, आंदद, अहमदाबाद, गांधीधाम होते हुए दोपहर 2.45 बजे भुज पहुंचेगी. भुज से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर गाधीधाम, अहमदाबाद, आंदद, रतलाम, उज्जेन, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनूपपुर होते हुए रात 9.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, टाटानगर, संतरागाछी होते हुए सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. इसमें 2 सामान्य, 2 एसएलआर, 10 स्लीपर, 2 एसी टू, 2 एसी थ्री सहित कुल 18 कोच की सुविधा होगी.