
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को था। 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरे इस स्टार बल्लेबाज की झलक पाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में फैंस कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार निराशा में बदल गया।
कोहली का सस्ते में आउट होना
दिल्ली की टीम ने मैच के दूसरे दिन 41/1 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। जैसे ही यश ढुल आउट हुए, मैदान में विराट कोहली की एंट्री हुई और स्टेडियम में “कोहली, कोहली” के नारे गूंजने लगे। लेकिन यह जोश ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने महज 15 गेंदों में विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली केवल 6 रन ही बना सके, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा।
हिमांशु सांगवान: कौन हैं विराट को आउट करने वाले गेंदबाज?
हिमांशु सांगवान रेलवे की ओर से खेलने वाले 29 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली में हुआ था। सांगवान ने 2019 में रेलवे के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने:
27 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया।
8 नवंबर 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू किया।
9 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
हिमांशु सांगवान के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने:
23 रणजी ट्रॉफी मैचों में 77 विकेट लिए हैं।
17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।
7 टी20 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं।
BALL OF THE CENTURY BY SOME RANDOM RANJI BOWLER 🔥🔥#ViratKohli pic.twitter.com/fD51sUuZT4
— Shoib Khan (@khan_shoib12) January 31, 2025
कोहली के आउट होने पर स्टेडियम में छाई खामोशी
कोहली के विकेट गिरते ही स्टेडियम में फैली जोश और उत्साह की लहर ठंडी पड़ गई। “आरसीबी, आरसीबी” और “कोहली, कोहली” के नारे धीरे-धीरे थम गए जब सुपरस्टार बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौटे। यह हिमांशु सांगवान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।