पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया, पंत ने कहा….

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हराकर सत्र की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबानों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। पंत ने कहा, ‘यह काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए। यह खेल का एक हिस्सा है, हमारा पहला घरेलू मैच था इसलिए अब भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं।’ इस दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने माना कि खराब शुरुआत का असर उनके कुल स्कोर पर पड़ा।
पंत ने आगे कहा, ‘निश्चित रूप से। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है (बड़ा स्कोर बनाना)। आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था। हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू मैच है, गेंद थोड़ा रुककर आएगी। हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। निश्चित रूप से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में अब भी टीम को बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा।’