IND vs SA T20: सूर्य कुमार यादव ने विराट कोहली की बराबरी की

IND vs SA T20: सूर्य कुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 15 रन बनाते ही यह कारनामा किया. उन्होंने 56वीं पारी में दो हजार रन पूरे किए. विराट कोहली भी ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं.
सूर्या ने सबसे कम गेंद में बनाए दो हजार रन
सूर्य कुमार यादव के नाम सबसे कम गेंद में दो हजार रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. उन्होंने 1163 गेंद में दो हजार रन बनाए. उन्होंने एरोन फिंच को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 1283 गेंद में दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था.
T20I में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:
56-विराट कोहली
56 – सूर्यकुमार यादव*
58- केएल राहुल
वहीं ओवरऑल टी-20 में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है. दोनों खिलाड़ियों ने 52-52 इनिंग में यह कारनामा किया है.
T20I में 2000 रन बनाने वाली सबसे कम पारियां:
52- बाबर आजम
52-मोहम्मद रिजवान
56-विराट कोहली
56 – सूर्यकुमार यादव*
58- केएल राहुल
सूर्य कुमार यादव टी-20 में दो हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी है. सूर्य कुमार यादव से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.
भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
4008 – विराट कोहली (107 पारी)
3853 – रोहित शर्मा (140)
2256 – केएल राहुल (68)
2041 – सूर्यकुमार यादव (56)
सूर्य कुमार ने जड़ा अर्धशतक:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंद में 56 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. तबरेज शम्सी की गेंद पर मार्को यानसेन ने उनका कैच लपका.