
IND vs AUS: एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन हुई मौखिक झड़प के बाद मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के खिलाफ आईसीसी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। यह घटना तब हुई जब सिराज ने तीसरे सत्र में ट्रैविस हेड को आउट किया और दोनों के बीच कुछ तीखी बातें हुईं। मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पहुंचा, जहां दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने बयान दिए।
IND vs AUS: क्या हुआ था?
ट्रैविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की थी, लेकिन सिराज ने इसे गलत समझा। वहीं, सिराज ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ विकेट का जश्न मनाया था और किसी तरह की अनुचित बात नहीं की। उन्होंने ट्रैविस हेड पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।
आईसीसी की कार्रवाई
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करेगा। हालांकि, इन पर ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर होने का खतरा नहीं है। ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्की कार्रवाई होती है।
मैच का नतीजा
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इस जीत में ट्रैविस हेड की 141 रनों की शानदार पारी का बड़ा योगदान रहा।
अब देखना होगा कि आईसीसी की सुनवाई के बाद इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है।