
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 की ‘टी-20 टीम ऑफ द ईयर’ का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि चार भारतीय खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।
रोहित शर्मा बने कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इस प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित ने 2024 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा।
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के बाबर आजम भी शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है।
ICC ‘टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2024’: पूरी सूची
- रोहित शर्मा (कप्तान, भारत)
- ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
- फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)
- बाबर आजम (पाकिस्तान)
- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज, विकेटकीपर)
- सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
- हार्दिक पांड्या (भारत)
- राशिद खान (अफगानिस्तान)
- वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
- जसप्रीत बुमराह (भारत)
- अर्शदीप सिंह (भारत)