IND vs BAN Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है,जिसमे भारतीय टीम अपनी पहली पारी के दम पर बढ़त बनाए हुए हैं,इस बीच जब आज भारतीय टीम की गेंदबाजी का मौका आया तो इस दौरान कुछ ऐसी घटना हुई की रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को मोहम्मद सिराज से माफी मांगनी पड़ी,जाने …
चेन्नई में खेले जा रहे मैच में भारत ने बांग्लादेश पर पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन, भारत की पारी 376 रन पर खत्म हो गई, जहां आखिरी चार विकेट सिर्फ 27 रन पर गिरे। इसके बाद, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी में कहर बरपाना शुरू कर दिया। पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओपनर शादमान इस्लाम को बोल्ड कर दिया। सिराज को भी एक विकेट मिल सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की गलती के कारण ऐसा नहीं हो सका। बाद में रोहित शर्मा ने सिराज से माफी मांगी।
चौथे ओवर में सिराज ने जाकिर हसन के खिलाफ जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। सिराज रिव्यू लेना चाहते थे, मगर पंत ने रोहित को मना कर दिया। बाद में रिप्ले में पता चला कि जाकिर आउट थे। इस पर रोहित ने पंत से कहा कि वह गलत थे, और पंत ने सिराज से माफी भी मांगी। हालांकि, जाकिर को कुछ ओवर बाद आकाशदीप ने बोल्ड कर दिया।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) September 20, 2024
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन के शतक (113 रन) और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी का बड़ा योगदान रहा।