
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता अब बीते दिनों की बात हो गई है। नताशा ने ब्रेकअप के बाद अपने जीवन को नए सिरे से सँवारने की ठानी और अब वह पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रही हैं। बेटे अगस्त्य के साथ कुछ समय सर्बिया में बिताने के बाद, वह मुंबई लौट आई हैं और एक बार फिर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हो गई हैं।
नताशा जल्द ही पंजाबी म्यूजिक एल्बम “तेरे करके” में नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया सनसनी और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव के साथ स्क्रीन शेयर की है। यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, इसके साथ ही नताशा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोग एल्विश यादव के साथ उनके काम को लेकर नाखुश हैं, क्योंकि एल्विश अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।
नताशा ने वीडियो में एल्विश के साथ बीच पर रोमांटिक सैर करते हुए फैंस को एक नई झलक दी है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कंपन बिल्कुल नए स्तर पर,” और फैंस से पूछा, “आपको ये सरप्राइज कैसा लगा?” इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, और फैंस ने हार्दिक को टैग कर उनसे भी पूछा, “आपको ये सरप्राइज कैसा लगा?” खास बात यह है कि यह वीडियो हार्दिक के जन्मदिन के आसपास रिलीज हुआ, जिससे कई फैंस और भी ज्यादा चौंक गए।
नताशा की बॉलीवुड यात्रा 2013 में फिल्म ‘सत्याग्रह’ के डांस नंबर “अइयो जी” से हुई थी। वह आखिरी बार 2020 में वेब सीरीज “फ्लेश” में नजर आई थीं, और अब “तेरे करके” के साथ वह फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं।