![हरभजन सिंह का बड़ा बयान: भारतीय टीम में 'सुपरस्टार कल्चर' खत्म करने की मांग 1 हरभजन सिंह का बड़ा बयान: भारतीय टीम में 'सुपरस्टार कल्चर' खत्म करने की मांग](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2025/01/Harbhajan_Singh_1733815228692_1733815242201.webp?resize=780%2C470&ssl=1)
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से अपील की है कि टीम में ‘सुपरस्टार कल्चर’ को खत्म किया जाए और खिलाड़ियों का चयन उनकी साख पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद हरभजन ने यह बयान दिया।
सुपरस्टार कल्चर पर सवाल
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
“टीम को सुपरस्टार्स की नहीं, बल्कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। जो सुपरस्टार बनना चाहता है, उसे घर बैठकर क्रिकेट खेलना चाहिए। प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा तो ही टीम आगे बढ़ेगी।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म
हरभजन ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म पर भी टिप्पणी की।
- रोहित शर्मा: सीरीज में बल्ला नहीं चला।
- विराट कोहली: 2024 में 11 टेस्ट मैचों में 440 रन बनाए, औसत सिर्फ 23.15।
हरभजन ने कहा,
“अगर कोई युवा खिलाड़ी मौका पाता, तो भी इतने रन बना सकता था।”
खिलाड़ियों से प्रदर्शन की मांग
हरभजन ने कहा कि चयनकर्ताओं को सख्त फैसले लेने होंगे।
“चाहे वह विराट कोहली हो, रोहित शर्मा हो या कोई और। टीम में वही खिलाड़ी रहें, जो प्रदर्शन करें। अगर कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म में है, तो उसे इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिकेट खेलकर अपनी काबिलियत साबित करनी चाहिए।”
टीम को सुझाव
हरभजन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट को सुधारने के लिए कठिन सवाल पूछने की जरूरत है।
“मैं यह नहीं कह रहा कि खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाए, लेकिन उन्हें तभी टीम में चुना जाए, जब वे घरेलू या किसी अन्य प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करें।”
जसप्रीत बुमराह की भूमिका
उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि अगर बुमराह टीम में नहीं होते, तो भारत 0-4 या 0-5 से हारता।