
भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में फॉर्म में नहीं दिखे और मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओपनिंग करते हुए अभिषेक का आउट होना एक बेहद नाटकीय रन आउट की कहानी है। मिडविकेट पर संजू सैमसन की खेली गेंद को देखकर अभिषेक तेजी से रन लेने क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन संजू ने उन्हें रन लेने से मना कर दिया। जब तक अभिषेक पलटते, बांग्लादेशी फील्डर तौहिद ह्दोय ने उन्हें शानदार फील्डिंग से रन आउट कर दिया।
मैच खत्म होते ही जैसे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, एक फैन ने कमेंट किया, “लग रहा है कि एक बड़ी पारी आने वाली है।” लेकिन इस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और अभिषेक के गुरु माने जाने वाले युवराज सिंह का मजेदार जवाब चर्चा का विषय बन गया। युवराज ने लिखा, “बड़ी पारी तभी आएगी, जब हम अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करेंगे।”
यह युवराज का इशारा सीधा-सीधा अभिषेक की जल्दबाजी और गलत फैसले की ओर था। अभिषेक, जो खुद पंजाब से हैं, हमेशा युवराज को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे थे। उस दौरान युवराज ने हंसते हुए उनसे कहा था, “बड़े शॉट्स तो बढ़िया हैं, पर सिंगल्स भी ले लिया करो।”
अभिषेक ने अपना टी20 डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था, जहां वह पहले ही मैच में 0 पर आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए शतक ठोक डाला था। अब देखना यह है कि क्या युवराज की इस तीखी सीख से अभिषेक अगली बार मैदान पर अपना जौहर दिखा पाते हैं या नहीं।