
Rajasthan fire: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। भांकरोटा इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक CNG टैंकर में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद टैंकर में आग लग गई, जो हाईवे किनारे की पाइप फैक्ट्री और एक पेट्रोल पंप के हिस्से तक फैल गई। हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 39 लोग घायल हुए।
हादसे का विवरण
घटना शुक्रवार सुबह की है, जब टैंकर भांकरोटा इलाके से गुजर रहा था।टैंकर के ट्रक से टकराने के बाद उसमें ब्लास्ट हुआ।
Rajasthan fire का प्रभाव
40 वाहन आग की चपेट में आए।हाईवे किनारे की पाइप फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पेट्रोल पंप का हिस्सा भी आग में क्षतिग्रस्त हो गया।
जानमाल का नुकसान
मृतक: 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
घायल: 39 लोग घायल हुए, जिन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
जयपुर के भांकरोटा में CNG पंप पर भीषण हादसा…pic.twitter.com/xvLyZtIHmH
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 20, 2024
हाईवे पर ट्रैफिक रोकने के आदेश
हादसे के कारण हाईवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वाहनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने लोगों को हाईवे से दूर रहने की सलाह दी है।
Rajasthan fire जांच जारी
जयपुर प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की तहकीकात की जा रही है।