किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।
जिले में खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास किसानों का धरना हो सकता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।
किसानों की ओर से लगाए जाने वाले धरने के बीच यदि इमरजेंसी का वाहन फंसता है तो उसे निकालने की व्यवस्था की जाएगी। खरड़ में बस स्टैंड, लांडरा और बनूड़ के रास्तों के साथ ही चंडीगढ़ की ओर देसूमाजरा फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे के रास्ते पर धरना लगाया जा सकता है। एक धरना एयरपोर्ट चौक पर लग सकता है और लुधियाना रोड पर टोल प्लाजा के बाहर भी किसानों के जुटने की आशंका है।
मोहाली में व्यापार मंडल के महासचिव से मिले किसान
30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव सरबजीत सिंह पारस से मुलाकात की और बंद में समर्थन देने की अपील की। किसान नेताओं ने 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यभर में बंद को सफल बनाने की उम्मीद जताई है।