
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा साड़ी पहनकर फुटबाल खेलती नजर आई हैं. सोमवार को वह एक फुटबाल इवेंट में शामिल हुईं, जहां अपनी स्किल दिखाने से खुद को रोक नहीं पाईं. मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उन्हें साड़ी में फुटबाल खेलते देखा जा सकता है. ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर एमपी कप टूर्नामेंट 2022 के फाइनल में महुआ मोइत्रा मौजूद थीं. इस दौरान वे मैदान पर पहुंचीं और फुटबॉल को किक करने से खुद को रोक नहीं पाईं. वायरल हुई पहली तस्वीर में वह नारंगी रंग की साड़ी के साथ जूते और चश्मा पहने फुटबॉल को किक मारती दिख रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में वे गोलपोस्ट के आगे खड़ीं दिख रही हैं.

इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए महुआ मोइत्रा ने लिखा कि कृष्णनगर एमपी कप टूर्नामेंट 2022 के फाइनल से मजेदार क्षण. और हां, मैं साड़ी पहनकर खेलती हूं.” महुआ की इन तस्वीरों को करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 600 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. टीएमसी सांसद की इन तस्वीरों को 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और इन्हें 948 बार रीट्वीट किया गया है. इसके साथ ही तस्वीरों पर खूब सारे कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने खेल के प्रति उनके लगाव की सराहना की है. लोगों का कहना है कि अपनी सांसद को फुटबाल खेलता देख महिलाएं खेल के प्रति और अधिक आकर्षित होंगी