
नई दिल्ली : केंद्र का अध्यादेश को लागू हुए 25 दिन हो गए। जिसके बाद से ही दिल्ली सरकार यानी अरविंद केजरीवाल की सरकार बेहद ही आक्रोशित नज़र आ रही है। दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर यह अध्यादेश जारी हुआ था। बता दे की . दिल्ली के रामलीला मैदान में आप की महारैली के बाद एक बार फिर आप की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा केंद्र सरकार से कहा गया है कि वो दिल्ली को संविधान से मिले अधिकार को छीनने की कोशिश न करे।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1668290814680907776
आप के ट्वीट में कहा गया है कि दिल्ली की जनता ने रामलीला मैदान की महारैली में शामिल होकर केंद्र को सख्त संदेश दे दिया है कि मोदी गुंडागर्दी और तानशाही वाले अध्यादेश से उनके अधिकार छीनने का दुःसाहस ना करें. वरना जनता ऐसा सबक सिखाएगी, जिसे चौथी पास राजा जिंदगी भर याद रखेंगे। रैली को सम्बोधित करते हुए ट्विटर पर साझा एक वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि 75 साल के भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है जो कहता है मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। आगे कहा की जनता सुप्रीम होगी, लेकिन पीएम मोदी ने संविधान के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने संविधान बदल दिया. पीएम कहते हैं दिल्ली में जनता नहीं, एलजी सुप्रीम होगा।