अहमदाबाद. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कुछ दिन पहले पार्टी मुख्यालय कमलम् पर एक बैठक बुलाई थी. इस दौरान सीआर पाटिल ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में टिकट के बारे में निर्णय मैं नहीं लूंगा. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फैसला करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का विषय है और वही आखिरी फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य फिलहाल पेज समिति से जुड़ा कार्य पूरा करने पर है. यह काम बड़े पैमाने पर कर चुके हैं. बस थोड़ा बहुत काम रह गया है. विधानसभा चुनाव में टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं, इस पर हम पार्टी की जो भी सहमति होगी, उसका पालन करेंगे. इस बैठक में पाटिल ने विशेष रूप से राज्य स्तरीय नेताओं को बुलाया था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में पेज कमेटी का काम संतोषजनक ढंग से पूरा नहीं किया था. इन नेताओं में पांच मंत्री भी शामिल हैं. इनमें तीन कैबिनेट स्तर के मंत्री भी हैं.
इधर, पाटिल ने पार्टी के हरेक नेता और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको जल्द से जल्द पूरा करें. पाटिल ने कहा कि संगठन से जुड़ी पेज कमेटियों का काम पूरा कर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें. पाटिल ने बताया कि पेज कमेटी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. हालांकि काम कहा तक पहुंचा है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.
- जेल में ही रहेंगे कवासी लखमा, जमानत याचिका खारिज
- इश्क का ऐसे हुआ अंत….शादी को लेकर प्रेमी से हुआ विवाद फिर गला घोंट कर उतारा मौत के घाट
- Jaipur bus accident: राजस्थान: 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 12वीं की छात्रा की मौत
- रायपुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र
- PM Modi in Mahakumbh: संगम में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी ,लगे मोदी-मोदी के नारे