ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की। इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने न सिर्फ 9वां अर्धशतक लगाया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। यशस्वी की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें परेशान करने में नाकाम रहे।
WTC में रिकॉर्ड फिफ्टी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के इस सीजन में यशस्वी ने 12वां 50+ स्कोर बनाया, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली। केएल राहुल के साथ उन्होंने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी, और दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की बढ़त को 175 रनों के पार पहुंचा दिया।
20 साल बाद शतकीय ओपनिंग साझेदारी
Yashasvi jaiswal और राहुल की जोड़ी ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद ओपनिंग में 100+ रनों की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी बन गई। पिछली बार 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने सिडनी में 123 रन जोड़े थे।
स्टार्क को दिया जवाब
यशस्वी ने न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्लेजिंग से जवाब भी दिया। स्टंप माइक में यशस्वी की आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने स्टार्क से कहा, “गेंद बहुत धीमी आ रही है।” यशस्वी की यह पारी न सिर्फ भारतीय टीम के लिए अहम है, बल्कि यह दिखाती है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी बन चुके हैं।
Jaiswal to Starc: ‘It’s coming too slow.’ 💀 #Confidence #INDvsAUS #Jaiswal pic.twitter.com/ilhgLUlmL6
— Raftar Ahmed (@raftar___21) November 23, 2024