लोकसभा चुनाव 2024बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

लिख लें, 2024 में मोदी पीएम नहीं बनेंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यूपी में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी. यहां इंडिया गठबंधन का तूफान है और उत्तर प्रदेश ही देश को रास्ता दिखाता है. इस चुनाव में संविधान एकमात्र मुद्दा है. लोग समझ गए हैं कि भाजपा जीती तो संविधान खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि आप लिखकर ले लो, 4 जून को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. कन्नौज और कानपुर में शुक्रवार को गठबंधन की संयुक्त रैली में उन्होंने ये बातें कहीं.

राहुल गांधी ने कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव, कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा और अकबरपुर से सपा उम्मीदवार राजाराम पाल के समर्थन में चुनावी जनसभा की. जनसभा में राहुल के साथ अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी सत्तापक्ष पर हमलावर रहे. राहुल ने कहा कि इस बार देश में बदलाव की लहर है. आरोप लगाया कि जनता के हिस्से का पैसा और कारोबार अडानी-अंबानी को देने वाले मोदी अब स्वीकार कर रहे हैं कि इन दोनों के पास कालाधन है और टेंपो से पैसा भेजते हैं. अगर उन्हें यह पता है तो अब तक सीबीआई और ईडी उनके यहां क्यों नहीं पहुंची. ऐसा इसलिए है, क्योंकिमोदी 10 साल से उनके हवाई जहाज से ही दुनियाभर में घूमते रहे हैं.

कोई ताकत संविधान नहीं फाड़ सकती कानपुर में राहुल गांधी ने 24 मिनट भाषण दिया. उन्होंने कहा, मेरा सपना है कि मोबाइल पर भी मेड इन कानपुर लिखा हो. उन्होंने संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर कहा कि भाजपा इसे फाड़ना चाहती है. संविधान के साथ आरक्षण खतरे में है. हमने ठाना है कि कोई संविधान से छेड़छाड़ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आदिवासी होने के कारण नहीं बुलाया गया. सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म करने का दावा भी उन्होंने किया.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग