न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस पार्टी ने एक शार्ट वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में मुसायरा के महफ़िल में कांग्रेस और बीजेपी मुकाबला दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसे पहले भी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के कैंपेन की टैगलाइन मोहब्बत की दुकान पर एक एनीमेशन वीडियो जारी कर चुकी है। इस वीडियो में पीएम मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी एक साथ थिरकते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जन खडगे दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। बता दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पोस्टर एक जरिए कांग्रेस पूछ रही है कि, 20000 करोड़ किसके है? अडानी का 12,770 करोड़ का कर्जा माफ किया गया. वहीं वीडियो के जरिए कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से ये भी कहा कि, जब राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया तो मोदी ने यूसीसी और एक देश एक चुनाव के मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम किया. साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।
वाह! क्या गाया है..
वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने,
काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने pic.twitter.com/2xtpI9UXdX— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 26, 2023