Delhi Water Level: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। 28 जून को हुई मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ राहत दी तो वहीं, कई लोगों के लिए बारिश आफत बन गई।दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला था। ऐसे में क्या इस बार भी वैसी ही स्थिति बन जायेगी, क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से आने वाले पांच दिनों हेतु बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिल्ली के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में एक बार फिर बारिश का मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 6 दिनों तक यानी 10 जुलाई तक लगातार बारिश होने की आशंका जताई गई है।
इन दिनों में कभी हल्की सी तो कभी बहुत ज्यादा बारिश होती ही रहेगी, ऐसे में दिल्ली में यदि लगातार बारिश होती है तो जलभराव की समस्या हो सकती। दिल्ली सरकार और नगर निगम को इसके लिए पूरी तैयारी से रहना होगा।