Dhaka: बांग्लादेश ने पूरे देशभर में कर्फ्यू और सैन्य बलों की तैनाती की घोषणा कर दी है,हिंसक प्रदर्शन में अब तक 105 लोग मारे जा चुके हैं. ” जिसके बाद सरकार ने कर्फ्यू लगाने और नागरिक की सहायता के लिए सेना की तैनाती करने का निर्णय किया है।
दरअसल, पिछले कई दिनों से सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारी हिंसा के बाद व्यवस्था को सही से बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश जारी हुआ. साथ ही कहा है कि तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू होगा.
ढाका में आगजनी की घटना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ इलाकों में पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार भी राजधानी ढाका में कई जगहों की छटा छत से आग की लपटें और आसमान में धुआं उठते हुए देखा गया. प्रदर्शनों के दौरान टेलिकम्यूनिकेशन सर्विसेज में भी दिक्कतें आई है.
भारत ने मामले पर क्या कहा?
भारत के अनुसार यह अशांति बांग्लादेश का अपना आंतरिक मामला है. जहां तक बात है वहां फंसे भारतीयों की तो बांग्लादेश में सभी 15,000 भारतीय कुशल और सुरक्षित हैं. बांग्लादेश में पढ़ने गए भारतीय सड़क मार्ग से लौट रहे हैं