उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में आगामी चुनावों से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला किया। आज झारखण्ड के बरकागांव विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को फिर से दोहराते हुए कहा कि अगर अपनी ताकत का सही एहसास कराया जाए तो पत्थरबाज भी अपने रास्ते पर चलेंगे। बतादें की, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होने हैं, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।
सीएम योगी ने ‘बीजेपी लाओ और एक रहो, नेक रहो’ का नारा देते हुए कहा कि जाति, भाषा, या क्षेत्र के नाम पर बांटना देशद्रोह है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुसार काम करने का समय है और झारखंड में बंटवारे की राजनीति के खिलाफ एकजुटता की जरूरत है।
योगी ने कहा कि अगर झारखंड में डेमोग्राफी चेंज की कोशिश की गई, तो आने वाले समय में धार्मिक उत्सवों पर भी रोक लग सकती है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार की बात करते हुए कहा कि जैसे हरियाणा में लोगों ने डबल इंजन सरकार को चुना, वैसे ही झारखंड भी अब डबल इंजन सरकार चाह रहा है।