कपिल शर्मा, जिन्हें आज टीवी इंडस्ट्री का सबसे अमीर कॉमेडियन माना जाता है, अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर चुके हैं। नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के होस्ट और 300 करोड़ रुपये के मालिक होने के बावजूद एक समय ऐसा भी था जब उनके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं था और वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
कैसे बुरे दौर में फंसे कपिल?
दरअसल, कपिल ने एक पॉडकास्ट ‘फील इट इन यॉर सोल’ में खुलासा किया कि जब उनके पास काफी पैसे थे, तब उन्होंने अपनी दो हिंदी फिल्मों को प्रोड्यूस करने में सब कुछ झोंक दिया। उन्हें लगा था कि पैसे और फिल्मों का शौक रखने वाले कोई भी इंसान प्रोड्यूसर बन सकता है। मगर जैसे ही उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं, उन्हें समझ में आया कि प्रोड्यूसर होना सिर्फ पैसा लगाना नहीं है—इसके लिए सोच और नज़रिए की भी खास जरूरत होती है।
पत्नी गिन्नी ने संभाला
इस मुश्किल दौर में कपिल की पत्नी गिन्नी ने उनका साथ दिया। उन्होंने न केवल कपिल को डिप्रेशन से उबारा बल्कि उनके साथ शादी करके उन्हें एक नया हौसला भी दिया। साल 2017 में कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद कपिल का डाउनफॉल शुरू हुआ था। उनकी टीम भी बिखर गई और फिल्में फ्लॉप हो गईं, लेकिन गिन्नी ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उन्हें फिर से खड़ा किया।