जयपुर: सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का बड़ी बेरहमी से बाल पकड़कर मासूम छात्रा को नीचे जमीन पर पटकने वाला एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है ।
दरअसल,जयपुर के बनीपार्क में स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में 3 अगस्त के इन लेवल-2 की टीचर बबीता चौधरी अपनी क्लास ले रही थीं इसी बीच अचानक से टीचर को भारी गुस्सा आ गया और उन्होंने 10 साल की मासूम बच्ची के बाल पकड़ते हुए उसे जमीन पर पटक दिया।जिससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई और इसके बाद चुपचाप वह अपनी जगह पर जाकर बैठ गई।
इसी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद इस मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उस टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। स्कूल के क्लास रूम में लगे CCTV कैमरे में एक 10 साल की बच्ची से टीचर द्वारा की गई बेरहमी का वीडियो कैद हो गया था।
बेरहम टीचर
10 साल की बच्ची को टीचर ने चोटी पकड़ कर पीटा,जयपुर के बनीपार्क महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की घटना,गुस्साई टीचर ने बेरहमी से बच्ची की चोटी पकड़ कर बच्ची को जमीन पर पटका,बच्ची के आयी हाथ मे मोच
तुरंत निलंबित हो बेरहम टीचर @RajCMO @madandilawar @rajeduofficial pic.twitter.com/7ryvGaJyMp— सुनील उदेईया (@suniludaiya) August 6, 2024
पिटाई के कारण से बच्ची को कुछ गंभीर रूप से चोटें आई हैं। हाथ में भी मोच आ गई है। वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों में भी बच्ची को अंदरूनी चोट आई हैं।