छत्तीसगढ़रायपुर

राजस्थान का बदला मौसम, विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट डायवर्ट

राजस्थान के मौसम में शुक्रवार को अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। अजमेर, अलवर, जयपुर, उदयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है। इनमें सर्वाधिक वर्षा सीकर के नीमकाथाना में 25 एमएम दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है।

बारिश के चलते कई शहरों में दिन के अधिकतम तामपान में ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। चूरू में दोहपर दो बजे का अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री रहा। अलवर में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में 9.6 डिग्री, संगरिया में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शाम पांच बजे जयपुर, अलवर, टोंक और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे में यहां ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

उदयपुर में हुई बारिश के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसकी वजह से जयपुर से उदयपुर गई फ्लाइट वहां लैंडिंग नहीं कर पाई और उसे फिर से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से उदयपुर जाने वाली की दो अन्य फ्लाइट को भी खराब मौसम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Virat पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया का गंदा काम विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब